Jalandhar (PMN) :कोविड-19 की महामारी का आतंक पंजाब में थमने का नाम ही नहीं ले रहा। बुधवार को इस वायरस से जालंधर में 86 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है।
जानकारी के अनुसार उक्त बुजुर्ग की आज सुबह कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, पहले उसे सिविल अस्पताल और उसके बाद शाहकोट स्थित आए.एम.ए. अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। बुजुर्ग मोती नगर मकसूदां का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं पंजाब भर में इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 56 हो गई है।