जालंधर : वेस्ट हलके से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शीतल अंगुराल ने जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया है और वोटरों ने उनकी मेहनत का फल आज उन्हें जीत के रूप में दे दिया। यह कहना है समाजसेवक क्रांति एंग्रीश का। क्रांति एंग्रीश ने कहा कि वह शीतल अंगुराल व उनकी पूरी टीम को जीत की बधाई देते हैं। क्रांति एंग्रीश, सोनू पंडित, शिवम एंग्रीश, दीपु निश्चल, गोरा निश्चल, काका भंडारी, राहुल सोनिक, शंटी बत्रा, गुरप्रीत सिंह टोनी, गुरचरण सिंह स्वीटी, गुरप्रीत सिंह टोनी, मुकेश सेठी, सुरजीत सीटा, बाबी बब्बर, सचिन कत्याल ने कहा कि शीतल अंगुराल के जीतने से अब वेस्ट हलके में विकास की बयार बहेगी और इस विकास की गवाह पूरी जनता होगी। उन्होंने कहा कि शीतल अंगुराल वेस्ट हलके की सूरत संवार देंगे और केजरीवाल सरकार पूरे पंजाब के विकास को नई दिशा देगी। इन सभी ने एक बार फिर शीतल अंगुराल को बधाई देते हुए कहा कि शीतल ने दिनरात मेहनत से जैसे लोगों का दिल जीता वैसे ही विधानसभा सीट जीती है इसलिए उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।