जालंधर :(PMN): पटेल चौक के पास स्थित रणजीत अस्पताल में रविवार को मुफ्त मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन मेयर जगदीश राज राजा ने किया। उनके साथ पार्षद गुरविंदर सिंह बंटी, पार्षद पति मोहिंदर पाल सिंह गुल्लू, उमा माहेश्वर आदि भी थे। कैंप में करीब 200 मरीजों ने हाथ की हड्डियों, घुटनों, चूल्हों, जोड़ों संबंधी समस्याओं को लेकर जांच करवाई। इस कैंप के बारे में डा. तरुणदीप सिंह एमएस (ऑर्थो), डीएनबी (ऑर्थो) एमएनएएमएस मुख्य हड्डी रोग सर्जन ने बताया कि रणजीत अस्पताल में हाथ की हड्डी की बीमारियों के इलाज के लिए दूरबीन यानी आर्थोस्कॉपी से इलाज शुरू किया गया है। अभी तक यह इलाज सिर्फ देश के बड़े शहरों में ही रहा था। इसी कड़ी में आज एक दिवसीय कैंप आयोजित किया गया था। इस कैंप में करीब 200 मरीज हड्डियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर उनसे मिले और फ्री परामर्श व जांच करवाई। डा. तरुणदीप सिंह ने बताया कि उनके पास कैंप में सबसे कम उम्र का मरीज 12 साल का आया जिसको फ्रैक्चर था और सबसे अधिक उम्र के 90 साल की उम्र के मरीज ने जांच करवाई। कैंप में जालंधर के साथ-साथ लुधियाना, बठिंडा, कपूरथला, हिमाचल प्रदेश आदि स्थानों से भी मरीज आए। कई मरीजों के हाथों की उंगलियों में
समस्याएं थीं तो कई सालों से घुटनों के दर्द व जोड़ों के दर्द से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने मरीजों को इलाज के साथ-साथ डाइट पर भी फोकस करने को कहा। मोटापा कई बीमारियों की जड़ है और इससे भी हमने बचाव रखना है। डा. तरुणदीप सिंह के मुताबिक कैंप पूरी तरह से सफल रहा और अगले माह 16 तारीख को एक और कैंप लगाया जाएगा। आज वाले कैंप में मरीजों को लैब व अन्य मेडिकल टेस्टों में 50 प्रतिशत छूट दी गई। उन्होंने कहा कि दरअसल लोगों में हड्डियों के रोगों के इलाज के साथ-साथ जागरूकता का भी फैलाव करना है क्योंकि कई बार लोग छोटी सी चोट को भी हल्के में ले लेते हैं और यही चोट आने वाले दिनों में बड़ा हड्डी रोग बन जाती है। आर्थो चिकित्सक डॉ. तरूणदीप सिंह ने अब बिना चीरफाड़ के भी हाथ की हड्डी की बीमारियों का इलाज होगा, जिससे आर्थो के क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरूआत होगी। हाथ की कलाई से लेकर उगुलियों व ज्वाइंट्स में काफी संक्रमण से बीमारियां हो जाती है।