जालंधर :(पवन कुमार) चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जालंधर नॉर्थ हलके से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक बावा हैनरी ने अटारी बाजार, खिंगरा गेट, टांडा अड्डा, होशियारपुर अड्डा चौक में रोड शो निकाला। इस दौरान जगह-जगह बावा हैनरी का स्वागत किया गया। बावा पर लोगों ने फूलों की बरसात की। दुकानों से बाहर निकलकर दुकानदारों ने बावा का स्वागत किया। स्वागत के दौरान लोगों ने हाथों में पुष्पमालाएं पकड़ी हुई थीं। बावा जिस रोड से गुजरे वहां से लोग उनके रोड शो में शामिल होते गए और समाप्ति तक साथ रहे। इस दौरान बावा ने हाथ जोडक़र सबका अभिवादन स्वीकार किया और कहा कि वे जनता की सेवा का सिलसिला ऐसे ही जारी रखेंगे। बावा ने कहा कि नॉर्थ हलके की जनता का प्यार दर्शाता है कि जनता को विकास से प्यार है।
कांग्रेस ने हर वर्ग के हित का ध्यान रखा है और हमारी जनहितैषी नीतियों पर जनता फिर मुहर लगाएगी। इस दौरान जगह-जगह नारे लगाए गए अब की बार फिर कांग्रेस सरकार। इसी प्रकार पंजाब प्रदेश कांग्रेस के सीनियर वाइस प्रधान अवतार हैनरी ने अपने कार्यालय से विशाल मोटरसाइकिल रैली को रवाना किया। रैली में शामिल युवाओं ने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग करने की अपील की। अवतार हैनरी ने कहा कि बावा हैनरी युवाओं के लोकप्रिय नेता हैं और वोटर अपने प्रिय नेता को चुनाव जरूर जिताएंगे।