Pmn(पवन कुमार)नैशनल वाल्मीकि सभा,भारत की तरफ से स्थाई सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाते हुए शहरी प्रधान राहुल सहोता जी व गौतम मट्टू जी की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया,जिसमे आकाश थापर जी को वार्ड 54 का प्रधान नियुक्त किया गया।
राष्ट्रीय वरिष्ठ उपप्रधान व राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक नाहर जी ने मीटिंग को सम्बोधित करते हुये विचार व्यक्त किया कि आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए हमें अपने वाल्मीकिन समाज से सम्बंधित उम्मीदवार को वोट और सहयोग करना है चाहे वो किसी भी पार्टी से सम्बंधित हो।
इस मौके पर नैशनल वाल्मीकि सभा भारत के राष्ट्रीय चेयरमैन सोनू हँस,राष्ट्रीय प्रधान रिषि सोंधी,राष्ट्रीय वरिष्ठ उपप्रधान दीपक नाहर,राष्ट्रीय महासचिव विनोद नाहर,सचिव अमन हँस,अजय कुमार,अमित कुमार,आशीष सहोता,नंदीश आनंद,सन्नी सिधु,मिठापुर हल्का प्रधान सुरेश कुमार,गढ़ा हल्का प्रधान सुनील वड़ैच,अन्य सभी वीर उपस्थित रहे।
नैशनल वाल्मीकि सभा,भारत की तरफ से स्थाई सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाते हुए,
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद
हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment
Leave a comment