जालंधर : (पवन कुमार)कपूरथला चौक स्थित जोशी अस्पताल में अवैध बेसमेंट की खुदाई करने का मामला गरमा चुका है। एक तरफ इस खुदाई के कारण आसपास के घरों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है वहीं निगम अफसरों की सैटिंग की बू ने एक ऐसे नेक्सस को सामने ला दिया है जिस नेक्सस ने सबके आंखों से पर्दा हटा दिया है। दरअसल अब काम में जुटे ठेकेदार और अस्पताल प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज की जा सकती है। अस्पताल के इस काम में जुटे जिस ठेकेदार का नाम सामने आया है उसे खान नाम से जाना जाता है। वहीं, नगर निगम के कमिश्नर करणेश शर्मा ने बिल्डिंग ब्रांच से इसकी रिपोर्ट मांगी है। कमिश्नर ने बताया कि इस संबंध में एमटीपी मेहरबान सिंह रिपोर्ट मांगी गई है। अवैध रूप से बेसमेंट खोदने को लेकर संबंधित ठेकेदार और अस्पताल प्रबंधन दोनों पर एफआईआर दर्ज करवाई जा सकती है। इस मामले को लेकर कांग्रेस के ही नेता संजय सहगल ने नगर निगम के कमिश्नर करणेश शर्मा और स्थानीय निकाय विभाग के सैक्रेटरी को शिकायत करते हुए जोशी अस्पताल के मालिक और ठेकेदार खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उधर, जोशी अस्पताल के डा. वरुण जोशी ने कहा कि इस मामले में ज्यादा जानकारी उनके पिता दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन घरों में दरारे आई हैं, उन्हें हर्जाना दे दिया जाएगा, लेकिन अवैध बेसमेंट के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की। अब सवाल यह पैदा होता है कि आखिर अगर इस बेसमेंट को बनाया जा रहा था इसकी अप्रूवल किसने दी। चंडीगढ़ से अप्रूवल आई या जालंधर में ही अप्रूवल के नाम पर सैटिंग का खेल खेला गया। सैटिंग का नुकसान तो सिर्फ आम जनता को ही हुआ जोकि अस्पताल के साथ घरों में रह रही है। खून पसीने की कमाई से जिन लोगों ने घर बनाए उनके घरों में उनकी नजरों के सामने दरारें आ गई हैं। दरारें भी ऐसी कि मानो भूकंप आया हो।
इस मामले में डॉ,जोशी से बात करनी चाही तो उससे संपर्क नहीं हो पाया अग्रर व अपना पक्ष रखना हैं, तो प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा,