बटाला (PMN): थाना सिविल लाइन की पुलिस द्वारा बीती देर रात एक घर में चल रहे देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश करते हुए 3 नौजवानों सहित 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
थाना सिविल लाइन के एसएचओ अमोलक सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत काहनूवान रोड पर बीती देर रात 9.45 बजे के करीब गश्त कर रहे थे कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि स्थानीय मल्ली कालोनी पुलिस लाइन रोड बटाला स्थित एक घर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है, जिसके तुरंत बाद उन्होंने छापेमारी की तो वहां एक घर में से देह व्यापार का धंधा करवाने वाली संचालिका समेत 3 औरतें और 5 नौजवानों को गिरफ्तार करउनके विरुद्ध थाना सिविल लाइन में केस दर्ज किया गया।