जालंधर:(पवन कुमार)आम आदमी पार्टी सेंट्रल हलके के उम्मीदवार रमन अरोड़ा की दिन-प्रतिदिन लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। लोगों का प्रेम और समर्थन रमन अरोड़ा के प्रति दिन प्रतिदिन कई गुना बढ़ता जा रहा है जिसका के उदाहरण आज कई वार्डों के अलग-अलग मोहल्लों में देखने को मिला इलेक्शन कमीशन द्वारा जो गाईडलाइंस दी गई है उसको फॉलो करते हुए रमन अरोड़ा जी अपने साथियों के साथ डोर टू डोर करते हुए नजर आए महिलाएं हो बुजुर्ग हो नौजवान हो सभी का लगाव आम आदमी पार्टी की ओर दिखता हुआ नजर आ रहा है जब रमन अरोड़ा जी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरे मन को बहुत खुशी महसूस हो रही है जिन जिन मोहल्लों में गलियों में या इलाकों में मैं और मेरी टीमें जा रही है लोग बहुत खुश हैं इस बार लोगों का झुकाव आम आदमी की तरफ होने के कारण लोगों का कहना है की इस बार वह सरकार को चेंज करने के मूड में है और आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में लाने जा रहे हैं रमन अरोड़ा और उनकी टीम ने डोर टू डोर में हरनाम दासपुर कोर्ट लखपत राय बंदा बहादुर नगर बाग बाहरीया दुर्गा कॉलोनी बीएसएफ कॉलोनी न्यू कॉलोनी गोपाल नगर इलाकों में आम आदमी पार्टी के रमन अरोड़ा जी के हक में प्रचार किया और केजरीवाल की सरकार पंजाब में लाने के लिए लोगो से अपील की
आम आदमी पार्टी सेंट्रल हलके के उम्मीदवार रमन अरोड़ा की दिन-प्रतिदिन लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद
हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment
Leave a comment