जालंधर (पवन कुमार): बस स्टैंड के पास पुलिस चौकी से कुछ कदमों की दूरी पर चल रहा दड़े-सट्टे का गोरख धंधा चलने का समाचार मिला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इमीग्रेशन मार्केट के बीचो बीच दडे सट्टे का कारोबार चल रहा है। जे काम बस स्टैंड मैं एक जूस की दुकान चलाने वाला कर रहा है। यह सारा खेल पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है। सट्टा लगवाने वाला तो अमीर हो रहा है। पर सट्टा लगाने वाला गरीब का गरीब ही है। गरीब लोगों की खून पसीने की कमाई दोनों हाथों से लुट रहा है।
अब देखना यह है। कि बस स्टैंड पुलिस इस चल रहे अवैध लॉटरी के कारोबार पर कार्यवाही करेगी जा यु ही तमाशा देखती रहेगी