जालंधर:(पवन कुमार) फुटबॉल चौक के पास फर्नीचर मार्केट में अवैध बिल्डिंग बनने कि सूचना मिली है।
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार में भी नहीं रुक रहे अवैध निर्माण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फुटबॉल चौक के पास फर्नीचर मार्केट में एक प्लाईवुड का काम करने वाला व्यक्ति बेखोफ होकर अवैध बिल्डिंग का निर्माण कर रहा है। सरकार को लग रहा लाखों का चुना
प्लाईवुड वाला व्यक्ति इतना शातिर है, कि आसपास के दुकानदारों को बोल रहा है, कि मे यह बिल्डिंग नगर निगम से नक्शा पास करवा कर बना रहा हूं जबकि यह बिल्डिंग पूरी तरह अबैध तरीके तैयार हो रही है। आसपास के दुकानदारों का कहना है, कि इस शख्स की बहुत पहुंच है। तभी अवैध तरीके से बिल्डिंग बना रहा है।
अब देखना यह है। कि नगर निगम अधिकारी इस बन रही अबैध बिल्डिंग पर कार्यवाही करेगा, जा तमाशा देखती रहेगी,