जालंधर:(पवन कुमार) ज्योति चौक पुरानी कपड़ा मार्केट व बस्ती अड्डा में चल रहा है दडे सट्टे गोरखधंधा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कुछ दिन पहले ज्योति चौक व बस्ती अड्डा में छापेमारी की थी छापेमारी के बाद जे दुकानें चल रही वह दुकाने बंद कर दी गई थी अब फिर दोबारा उसी जगह पर दडे सट्टे का कारोबार शुरू कर दिया गया है। बस्ती अड्डा में जो दुकाने पहले ग्राउंड फ्लोर पर चल रही थी अब वह दुकानें चुबारे पर चल रही है। दड़ा सट्टा का कारोबार करने वाले पुलिस से भी नहीं डरते, यह लोग देहारी दार लोगों के खून पसीने की कमाई दोनों हाथों से लुट रहे हैं।अब देखना है कि पुलिस द्वारा इन चुबारे पर चल रहे दडे सट्टे के कारोबार करने वालो पर कार्यवाही करेगी जा जुही यह द डे सट्टा गोरखधंधा चलता रहेगा,