जालंधर: डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन (डीबीए) की तरफ से रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में करवाई जा रही इंडियन ऑयल पंजाब स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ वीरवार को श्री अनिल भट्टी (रिटायर्ड आईआरएस) ने किया। चैंपियनशिप में पंजाब के विभिन्न शहरों से 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। टीम इवेंट में 10 टीमें भाग ले रही हैं और इस इवेंट का फाइनल जालंधर और लुधियाना के बीच खेला गया। शुक्रवार को खेले गए फाइनल में जालंधर ने लुधियाना को 3-1 से हराकर टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता। डीबीए के सचिव एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रितिन खन्ना ने बताया कि चैंपियनशिप के अन्य फाइनल मुकाबले 29 जनवरी को खेले जाएंगे और उसी दिन विजेताओं को डिप्टी कमिश्नर स. जसप्रीत सिंह (आईएएस) एवं इंडियन ऑयल के डिविजन हेड श्री राजन बेरी नकद एवं अन्य आकर्षक पुरस्कार प्रदान करेंगे। इस चैंपियनशिप में खिलाडिय़ों के खाने-पीने का विशेष प्रबंध किया गया है। रितिन खन्ना ने बताया कि चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ी पुणे में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पंजाब का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर अंतरिम समिति के सदस्य श्री नरेश बुधिया,श्री कुसुम केपी,श्री राकेश खन्ना, श्री हरप्रीत सिंह, श्री धीरज शर्मा और अन्य उपस्थित थे ।
*फोटो कैप्शन*: पंजाब स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारम्भ करने के बाद खिलाडियों से मुलाक़ात करते श्री अनिल भट्टी (रिटायर्ड आईआरएस) । साथ खड़े डीबीए सचिव श्री रितिन खन्ना ।