आप के काजू महान ने बस्ती गुजां अड्डे से जबरन उठवा दीं गरीबों की रेहडिय़ां

Pawan Kumar

 

 

 

आप के काजू महान ने बस्ती गुजां अड्डे से जबरन उठवा दीं गरीबों की रेहडिय़ां 2
जालधर: (पवन कुमार)कहते हैं सत्ता किसी को भी घमंडी बना सकती है लेकिन सत्तासीनों के अपने जब सत्ता के नशे में मदमस्त हो जाएं तो इसको आप क्या कहेंगे। ऐसा ही मामला जालंधर के वेस्ट विधानसभा हलके के अंतर्गत आते बस्ती गुजां अड्डे का सामने आया है। बस्ती गुजां अड्डे पर रोजाना शाम को रेहडिय़ां लगती हैं जिन पर खाने पीने का सामान मिलता है। सैकड़ों लोग परिवारों के साथ रेहडिय़ों से फास्ट फूड आदि खरीदते हैं। गरीब रेहड़ीवालों की कमाई एक नेता के एक सगे रिश्तेदार को पची नहीं और उसने कुछ रेहडिय़ां धक्के से उठवा दीं। दो रेहडिय़ां उठवाई गई हैं जिन पर फास्ट फूड बेचा जाता था। रेहडिय़ां उठाने की मुख्य वजह यह है कि नेता जी के रिश्तेदार के आफिस के पास ये रेहडिय़ां लगती थी और साहब को ये पसंद नहीं था। इसी बीच पता चला है कि ये रेहडिय़ां कुछ माह पहले भी जबरन उठवाई गई थी लेकिन तब आसपास के लोगों के विरोध के कारण गरीबों का रोजगार बच गया लेकिन अब फिर गरीबों के साथ धक्केशाही की गई है। पता ये भी चला है कि बस्ती गुजां अड्डे पर एक आइसक्रीम वाला है जोकि नेता जी के रिश्तेदार का खास है वे अड्डे पर अतिक्रमण करके बैठा होता है लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं होती।

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  आप विधायकों के खिलाफ यूनियन का रोष:सूबे में नहीं हुई रजिस्ट्रियां
Share This Article
Follow:
मैं पवन कुमार पंजाब मीडिया न्यूज़, चीफ एडिटर, (PunjabMediaNews.com) का संपादक हूं। यदि आपके पास कोई खबर है तो कृपया सबूत और फोटो के साथ हमसे संपर्क करें। मैं हमारी पंजाब समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करूंगा। धन्यवाद हमसे संपर्क करें: +91 79739 59927
Leave a comment