Punjab media news : पंजाब के सीएम भगवंत मान की तबीतय मंगलवार (17 सितंबर) को खराब हो गई. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जहाज़ से उतरते हुए सीएम मान का संतुलन बिगड़ गया. भगवंत मान कुछ सेकेंड के लिए नीचे बैठे और फिर खड़े हो गये. सिक्योरिटी स्टाफ़ ने सीएम भगवंत मान को पास खड़ी गाड़ी में बिठाया.
चंडीगढ़ में सीएम आवास पर भगवंत मान को ड्रिप लगाई गई. भगवंत मान आज दोपहर दिल्ली से चंडीगढ़ लौटे थे. शाम को दोबारा उनको दोबारा दिल्ली बुलाया गया था. अब भगवंत मान फिर दिल्ली पहुंच चुके हैं. भगवंत मान दिल्ली के अपोलो में चेकअप के लिए जा सकते हैं.सीएम की तबीतय कैसे खराब हुई, इस पर कोई आधिकारीक सूचना नहीं मिल सकती है. जब दिल्ली के सीएम (तत्कालीन) अरविंद केजरीवाल तिहाड़ से रिहा हुए थे तब उन्हें रिसीव करने सीएम मान पहुंचे थे. इस दौरान दिल्ली में बारिश हो रही थी. जो तस्वीरें सामने आईं उसमें देखा जा सकता है कि सीएम मान बारिश में भींग गए थे.