Punjab media news : मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आज हुई पंजाब कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. बैठक खत्म होने के बाद पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और पंजाब कैबिनेट द्वारा लिए गए फैसलों के बारे में बताया.
उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में कृषि नीति पर चर्चा हुई. हम किसान नेताओं से नीति पर चर्चा करेंगे और उनसे सुझाव लेंगे. इसके अलावा नई पंजाब शिक्षा नीति पर भी चर्चा की गई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए हरपाल चीमा ने कहा कि पंजाब को कौशल आधारित शिक्षा नीति की जरूरत है.
पंजाब कैबिनेट की बैठक में पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने का फैसला किया. अब पंजाब में पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है. आपको बता दें कि अब पेट्रोल 62 पैसे और डीजल 92 पैसे महंगा हो गया है.इसके साथ ही चन्नी सरकार द्वारा दी गई 7 किलोवाट तक प्रति यूनिट 3 रुपये की राहत भी वापस ले ली गई है.