Punjab media news : पंजाब में आज पंचायत चुनाव की घोषणा हो सकती है. पंचायत चुनाव को लेकर पंजाब में आज चुनाव आचार संहिता लग सकती है. राज्य चुनाव आयोग आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. जिसमें घोषणा तय है.
आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. पंजाब में पंचायत चुनाव 20 अक्टूबर से पहले होने हैं. पंचायत विभाग ने यह नोटिफिकेशन पंजाब राज्य चुनाव आयोग को भेज दिया था और अब चुनाव आयोग इसी आधार पर पंचायत चुनाव का शेड्यूल जारी करेगा.
सूत्रों के मुताबिक 13 अक्टूबर को पंचायत चुनाव हो सकते हैं. पंजाब के राज्यपाल ने पहले ही सरपंचों के आरक्षण के लिए पंजाब पंचायती राज अधिनियम 1994 में किए गए संशोधनों को मंजूरी दे दी है। पंजाब सरकार के कानूनी एवं विधायी कार्य विभाग के प्रधान सचिव ने इस संबंध में 16 सितंबर को अधिसूचना भी जारी कर दी है. अब ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से प्रक्रिया शुरू करने से साफ हो गया है कि पंचायत चुनाव 20 अक्टूबर से पहले होंगे।