Punjab media news : आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की रिहाई पर खुशी जाहिर करते हुए पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि बीजेपी द्वारा फैलाया गया झूठ आज बेनकाब हो गया है. उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अरविन्द केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के दौरान की गयी टिप्पणी से यह स्पष्ट हो गया है कि सी.बी.आई. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को अनुचित बताया गया है. केजरीवाल की रिहा की खुशी में हरजोत सिंह बैंस ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नंगल में लड्डू भी बांटे.
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में जमानत मिल गई है. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस भुइया दोनों ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी. सीबीआई मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 10 लाख के मुचलके पर यह जमानत दी है. केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दायर की थीं. पहली जमानत याचिका और दूसरी सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी गई थी।