पंजाब के लुधियाना में आज एक ट्रैवल एजेंट के खिलाफ शिव सेना ने मोर्चा खोल दिया। शिव सेना पंजाब के चेयरमैन राजीव टंडन अपने साथियों के साथ लुधियाना पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा को शिकायत देने पहुंचे। वहीं उस ट्रैवल एजेंट की पत्नी भी अपने समर्थकों के साथ CP दफ्तर में टंडन के खिलाफ शिकायत देने और धरना देने पहुंच गई।
दोनों पक्षों का आपसी टकराव हो गया। पुलिस ने मामला शांत करवाया। इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई। राजीव टंडन का आरोप है कि शहर में एक ऐसा ट्रैवल एजेंट है जिसने लोगों के साथ ठगी की है। टंडन ने कहा कि इस ट्रैवल एजेंट पर 135 मामले ठगी के दर्ज है।
टंडन मुताबिक ट्रैवल एजेंट युवाओं को विदेश भेजने का सपने दिखा कर उन्हें लूटता रहा है। वहीं हाल ही में 20 दिन पहले इसी ट्रैवल एजेंट के जालंधर के दफ्तर में पुलिस ने छापामारी की थी और करीब 526 पासपोर्ट लोगों के बरामद किए थे। टंडन मुताबिक ये वह पासपोर्ट हैं, जिन्हें उक्त ट्रैवल एजेंट ने विदेश भेजने के सपने दिखाए और उनसे पैसे डकार गया।
टंडन मुताबिक इस ट्रैवल एजेंट ने लुधियाना में 4 से 5 दफ्तर खोले हुए है। टंडन ने बताया कि ये ट्रैवल एजेंट लोगों को नकली वीजा लगवा कर दे देता है जब यात्री एयरपोर्ट पर पहुंचता है तो उसे पता चलता है कि वह ठगी का शिकार हो गया है। जब तक वह यात्री वापस आकर इसके दफ्तर में संपर्क करने जाता है तब तक ये अपना ठिकाना बदल लेता है।
टंडन मुताबिक अभी फिलहाल ये ट्रैवल एजेंट जेल में है लेकिन इसका गोरखधंधा धडल्ले से चल रहा है। टंडन मुताबिक करीब 5 हजार करोड़ रुपये की लोगों से इस ट्रैवल एजेंट ने ठगी की है। टंडन मुताबिक इस ठगी को उजागर करने के लिए वह आज जिन लोगों से ठगी हुई है उन्हें साथ लेकर आए है।
वहीं ट्रैवल एजेंट की पत्नी ने कहा कि राजीव टंडन उनसे 10 लाख रुपये की मांग कर रहा है। उनके पति बेकसूर है। जो भी आरोप लग रहे वह बेबुनियाद है।