भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री मदन मोहन मित्तल (Madan Mohan Mittal) शनिवार को शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) में शामिल हो गए. मदन मोहन मित्तल शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. मित्तल अपने बेटे अरविंद मित्तल को आनंदपुर साहिब विधानसभा सीट से बीजेपी की ओर से टिकट नहीं दिए जाने से नाराज थे. बीजेपी ने इस सीट से परमिंदर शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है. शिरोमणि अकाली दल प्रमुख ने पार्टी में मदन मोहन मित्तल का स्वागत किया और कहा कि मित्तल और उनके समर्थकों के शामिल होने से शिरोमणि अकाली दल को मजबूती मिलेगी. सुखबीर सिंह बादल ने मित्तल को पार्टी का वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया.
मदन मोहन मित्तल ने पंजाब में प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व वाली सरकार में विधायी मामलों और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के रूप में कार्य किया था. शिरोमणि अकाली दल ने पार्टी के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ अमृतसर पूर्व सीट से चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को एक बार फिर लाम्बी सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. प्रकाश सिंह बादल 20 फरवरी को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में संभावित सबसे उम्रदराज उम्मीदवार होंगे.
Chandigarh | Senior BJP leader and former Punjab minister Madan Mohan Mittal today joined the Shiromani Akali Dal (SAD) in the presence of party chief Sukhbir Singh Badal pic.twitter.com/Ti4i6tkfUw
— ANI (@ANI) January 29, 2022
खत्म होने जा रहा है सिद्धू का राजनीतिक जीवन – सुखबीर सिंह बादल
सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को मजीठिया की उम्मीदवरी की घोषणा करते हुए कहा था कि सिद्धू का राजनीतिक जीवन खत्म होने जा रहा है. सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब कांग्रेस प्रमुख सिद्धू को चुनौती देने की मुद्रा में कहा कि नवजोत सिद्धू, तैयार हो जाइए. उन्होंने आगे कहा कि मजीठिया अमृतसर पूर्व सीट से नवजोत सिद्धू के खिलाफ लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के अमृतसर के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें (बादल को) कहा था कि सिद्धू के अहंकार को चकनाचूर करना होगा. सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि हमारे योद्धा (मजीठिया) अमृतसर पूर्व सीट से चुनाव लड़ेंगे. सिद्धू इसी सीट से निवर्तमान विधायक हैं और इस बार भी यहीं से चुनाव मैदान में डटे हैं.