पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) को लेकर शुक्रवार को गुरदासपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने पंजाब की जनता से कहा कि पंजाब में सरकार बनाने के लिए हमारा समर्थन करें और हम देखेंगे कि कौन ड्रग्स बेचने और बेअदबी करने की कोशिश करता है. उन्होंने कहा कि पंजाब में ड्रग्स (Drugs) बहुत बड़ी समस्या है. मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि जिस दिन यहाँ हमारी सरकार बन गई ड्रग्स का कारोबार करने वालों की खाट खड़ी कर दी जाएगी. साथ ही कहा कि आज पंजाब की अर्थव्यवस्था खराब हालत में है. हमारी सरकार के तहत पिछले 5 सालों में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 21 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई है. करतापुर साहिब अंतरराष्ट्रीय सीमा से सिर्फ 4-5 किलोमीटर दूर है. अगर थोड़ा प्रयास किया जाता तो करतारपुर साहिब भारत में ही होता.
वहीं राहुल गांधी पर हमला करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी चीन के मुखपत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ पर विश्वास करते हैं ऑस्ट्रेलियाई अखबारों में से एक में कहा गया है कि गलवान घाटी संघर्ष में 40-50 चीनी सैनिक मारे गए. मैं कहना चाहता हूं कि लोग आएंगे और जाएंगे, लेकिन देश रहना चाहिए. राजनाथ सिंह ने कहा कि हम भारत को दुनिया की महाशक्ति बनाना चाहते हैं तो दूसरों पर हुकूमत करने के लिए नहीं. हमारे लिए तो पूरा विश्व एक परिवार है. हमने कभी किसी देश की जमीन पर कब्जा करने का काम नहीं किया है. हम विश्व कल्याण के लिए भारत को महाशक्ति बनाना चाहते हैं.
Support us to form a govt here (in Punjab)& we will see who dares to sell drugs& attempt sacrilege. Today Punjab's economy is in bad condition. The economy of Uttar Pradesh has reached Rs 21 lakh crore in the last 5 yrs under our government: Defence Min Rajnath Singh in Gurdaspur pic.twitter.com/5QGvpRLuQh
— ANI (@ANI) February 4, 2022
राजनाथ सिंह ने कहा कि आज जनसंख्या के हिसाब से सेना में सबसे ज्यादा सिख समाज के लोग हैं और जनसंख्या के हिसाब से देखा जाए तो सर्वाधिक बलिदान देने का भी का काम सिख समाज ने किया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ ताकतें हमारे और सिख समुदाय के बीच खाई पैदा करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.
आम आदमी पार्टी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साधा निशाना
वहीं आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि पंजाब में एक नई पार्टी ‘आप’आ गई है, जो दिल्ली में केवल बड़े-बड़े विज्ञापन में नजर आती है. जो बड़े-बड़े दावे करती है कि हमारी सरकार बना दीजिए सब कुछ मुफ्त में दे देंगे. आज जनता को बख्शीश नहीं चाहिए.
पंजाब में एक नई पार्टी ‘आप’ आ गई है जो दिल्ली में केवल बड़े-बड़े विज्ञापन में नजर आती है। जो बड़े-बड़े दावे करती है कि हमारी सरकार बना दीजिए सब कुछ मुफ्त में दे देंगे।
आज जनता को बख्शीश नही चाहिए.. pic.twitter.com/95nmqDef7y
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 4, 2022