बारिश में लोग अक्सर भीग जाते हैं या धूप कम निकलने की वजह से धुले कपड़े देर से सूखते हैं और उनसे बदबू आने लगती है।बारिश का मतलब होता है- कम धूप, ज्यादा नमी और सड़कों पर पानी। कुछ दिनों से देश के लगभग सभी राज्यों में बारिश हो रही है।
ऐसे में सबसे बड़ी मुसीबत है कपड़ों से बदबू आने की। इसमें 2 सिचुएशन है-
- बारिश में भीग जाना और घर आने पर कपड़े रख देना। थोड़ी देर में उन कपड़ों से बदबू आने लगती है।
- कपड़े धोने के बाद सुखाने के लिए धूप का इंतजार करना। छाए में कपड़े डाल भी दें तो उनमें से बदबू आती है।
आज जरूरत की खबर में हम इन दोनों सिचुएशन पर बात करेंगे और कपड़ों से बदबू न आए, इसके लिए कुछ टिप्स देंगे-
सबसे पहले जान लेते हैं कि बारिश में क्यों आती है कपड़ों से बदबू?
इस मौसम में कपड़ों को आप कितने ही बार धो लें, लेकिन उन्हें पर्याप्त धूप नहीं मिलती है और नमी बनी रहती है। जिसकी वजह से कपड़ों में बैक्टीरिया और फंगस पनपने लगते हैं और कपड़ों से बदबू आने लगती है।
अब समझते हैं, ऊपर के ग्राफिक्स में लगे टिप्स को अपनाने के बाद कपड़ों से बदबू क्यों नहीं आएगी।
- बारिश के दिनों में चारों तरफ नमी होती है, ऐसे में अगर कपड़ों को बिना पंखें के सुखाया जाए, तो उसमें नमी बरकरार रहेगी और बदबू आने लगेगी। पंखे या खुली हवा में कपड़े जल्दी सुखेंगे और नमी दूर हो जाएगी। जिससे बदबू भी खत्म होगी।
- अगरबत्ती के धुएं से कपड़ों के सीलन की बदबू दूर हो सकती है और वो जल्दी सूख भी सकते हैं।
- नमक कपड़ों से मॉइश्चराइजर सोख लेता है और सूखने में मदद करता है।
- अलग-अलग हैंगर में कपड़े लटकाने से कपड़ों के आर-पार हवा आसानी से पहुंचती है और कपड़े जल्दी सूख जाते हैं।
बारिश के दिनों में अक्सर धूप न निकलने की वजह से कपड़े नहीं सूख पाते हैं। छाएं में कपड़े सुखाने से उनमें बदबू आने लगती है। ऐसी सिचुएशन में आपको क्या करना है, ये हम नीचे ग्राफिक्स में बता रहे हैं।