Skin Care Tips : स्किन एलर्जी की समस्या से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू तरीके, जल्द मिलेगा छुटकारा

Roshan Bilung

 

skin allergy- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
स्किन एलर्जी से छुटकारा दिलाएंगे ये घरेलू तरीके

Highlights

  • स्किन एलर्जी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • स्किन एलर्जी को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल भी काफी मददगार होता है।

आजकल एलर्जी की समस्या बहुत आम है। कभी कुछ खाने की वजह से तो कभी किसी क्रीम या कॉस्मेटिक के इस्तेमाल के कारण त्वचा पर रैशेज, पिंपल और जगह-जगह खुजली की दिक्कत हो जाती है जिसके चलते कई बार चेहरे और शरीर पर निशान भी पड़ जाते हैं। वहीं कुछ लोगों की त्वचा इतनी ज्यादा संवेदनशील होती है जिसकी वजह से अक्सर उन्हें स्किन एलर्जी होती रहती है। ऐसे में लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन ऐसी स्ठिति में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इन कुछ घरेलू उपाय तो अपनाकर स्किन एलर्जी की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

1. शहद

स्किन एलर्जी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बस आप दो से तीन चम्मच शहद लेकर प्रभावित जगह पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद फिर साफ पानी से धो लें। जब तक एलर्जी की समस्या ठीक न हो जाए आप इसे रोजाना लगा सकते हैं। 

2. एलोवेरा जेल

स्किन एलर्जी को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल काफी मददगार होता है। इसके लिए आप एलोवेरा के एक पत्ते को काटकर इसमें से जेल निकाल लें अब इस जेल को प्रभावित जगह पर लगाएं। जेल को करीब आधा घंटे तक लगा रहने दें। जब ये अच्छे से सूख जाये तो इसे पानी से धो लें। ऐसा करने से स्किन एलर्जी की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

यह खबर भी पढ़ें:  शनि की उल्टी चाल का दिखेगा नकारात्मक प्रभाव, 5 राशि के जातक हो सकते हैं परेशान

3. नारियल तेल

नारियल का तेल भी स्किन एलर्जी को दूर करने के लिए कारगर है। इसके लिए आप नारियल के तेल की कुछ बूंदे लेकर अंगुली की मदद से प्रभावित जगह पर लगाएं। लगाने के करीब आधे घंटे बाद इसे पानी से धो लें।

4. तुलसी की पत्तियां

स्किन एलर्जी को दूर करने के लिए आप तुलसी की पत्तियों को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए तुलसी की कुछ पत्तियों को धोकर ग्राइंडर में डालकर बारीक पीसकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को प्रभावित वाली जगह पर लगा कर आधे घंटे के लिए छोड़ दें।  फिर इसके बाद पानी से धो लें।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से हैं और इसे किसी पेशेवर की सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। इसे इस्तेमाल करने से पहले किसी एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें। 

.
.

Source link

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.
Leave a comment