Punjab media news : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि पीटीआई के अध्यक्ष और सांसद गौहर खान को नेशनल असेंबली से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान पिछले साल से ही जेल में बंद हैं। बीते दिन पीटीआई कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इमरान खान की रिहाई को लेकर इस्लामाबाद में रैली निकाली थी। इसी दौरान पीटीआई नेता गिरफ्तार किए गए। शेर अफजल खान मारवात को भी गिरफ्तार किया गया है।