Punjab media news : जालंधर: लगातार पंजाब में नशा, चोरियां, और सरेआम गोलियां चलने की बरदाते दखने को मिल रही है, और वही जालंधर के ग्रीनवुड एवेन्यू में प्रवासियों का गुंडाराज देखने को मिला, फोटो में आप देख रहे हैं 50 से ज्यादा लड़के सरेआम दारू पीकर गलियों में कर रहे हैं गुंडाराज, कॉलोनी के लोगों ने बताया बार-बार पुलिस कंप्लेंट करने के बावजूद भी नहीं खत्म हो रहा प्रवासियों का गुंडाराज, कॉलोनी के लोगों ने कहा हमारा घर से निकलना हुआ मुश्किल, लोगों ने बताया कभी स्नैचिंग कभी दारू पीके गलियों में गुमना और कभी एक बाइक में चार-चार लड़कों के द्वारा हुल्लड़ बाजी करना इनका रोज का पेशा बन गया है, कॉलोनी के लोगों ने इनकी आइडेंटिटी वेरीफाई होनी चाहिए कल को अगर कोई वारदात होती है तो हमें पता होना चाहिए कि यह हमारी कॉलोनी का है या नहीं.