Punjab media news : मंगलवार को डेंगू एवं चिकनगुनिया का एक-एक और पॉजिटिव केस मिलने से जिले में डेंगू पॉजिटिव रोगियों की संख्या 44 एवं चिकनगुनिया के पॉजिटिव रोगियों की संख्या 9 पर पहुंच गई है।
जिला एपिडैमोलोजिस्ट डॉ. शोभना बांसल ने बताया कि मंगलवार को डेंगू संदिग्ध 10 रोगियों के सैंपल टैस्ट किए गए और इनमें से 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले की • पॉजिटिव आने वाली 53 वर्षीय महिला शाहकोट की रहने वाली है जबकि एक रोगी किसी अन्य जिले से संबंधित है। उन्होंने बताया कि चिकनगुनिया पॉजिटिव आने वाला 50 वर्षीय पुरुष भार्गव कैंप का रहने वाला है।