Punjab media news : पुलिस कमिशनर स्वपन शर्मा के दिशा निर्देशों पर स्थानीय पुलिस ने लूट पाट की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रैस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए एडीसीपी तेजबीर सिंह हुंदल व एसीपी नॉर्थ शीतल सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर मोहल्ला नगर में लूट की थी। जिसकी शिकायत पीड़ित रजीत ठाकुर पुत्र वीर सिंह निवासी भूपिंदर नगर, मकसूदां ने थाना 1 की पुलिस को दर्ज करवाई थी।शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह सब्जी मंडी मकसूदा में काम करता है और दोपहर करीब 2 बजे दुकान से एक्टिवा पर निकला था। जब वह पटेल नगर के पास पहुंचा, तो 3 लुटेरे गन पॉइंट पर उसका बैग जिसमें 40 हजार रुपये और बिल बुक छीन कर मौके से फरार हो गए।
एसीपी डॉ शीतल सिंह और थाना प्रभारी हरिंदर सिंह ने आरोपी को मास्टर गुरबंता सिंह के फ्लैट पर छापेमारी कर काबू कर लिया। इस दौरान पुलिस को देखकर संदीप फ्लैट से कूद गया और उसके पैर में चोट लग गई। पुलिस ने आरोपी से 32 बोर की पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल बरामद किया है।आरोपी की पहचान संदीप कुमार पुत्र भोला सिंह निवासी मकान नंबर 24/1, न्यू अमर नगर के रूप में हुई।पुलिस फरार आरोपियों की तलाश मे छापेमारी कर रही है।