बेंगलुरू (ब्यूरो)- जोमैटो के डिलीवरी बॉय और महिला ग्राहक के बीच हाथापाई वाले केस में पीड़िता बनी हुई महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। महिला पर डिलिवरी ब्वॉय के साथ मारपीट करने का आरोप है।
शिकायत में कहा गया है कि आरोपी महिला ने डिलीवरी ब्वॉय को चप्पल से पीटा, गालियां दी और फिर बाद में उसी के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवा दी। यह एफआईआर कामराज की शिकायत पर दर्ज कराई गई है। इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस स्टेशन में फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है।
बेंगलुरु से बीते दिनों Zomato से संबंधित एक खबर सामने आई थी। यहां एक डिलीवरी ब्वॉय कामराज द्वारा एक महिला ग्राहक को मुक्का मारने का मामला सामने आया था। इसके बाद Zomato द्वारा आनन-फानन में कामराज को नौकरी से निकाल दिया गया था। इसके बाद कामराज ने अपना पक्ष रखा जिसके बाद लोग कामराज के समर्थन में आ गए और सोशल मीडिया पर जोमैटो से संबंधित मीम्स (Zomato Memes) वायरल होने लगे और लोग कामराज को सपोर्ट करते दिखे।
इसके बाद जोमैटो के कोफाउंडर द्वारा एक बयान जारी किया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि हम पीड़िता के मेडिकल खर्चे को देख रहे हैं, साथ ही डिलीवरी ब्वॉय (Zomato delivery Boy) के संपर्क में भी हैं। जोमैटो द्वारा बताया गया कि कामराज को कुछ दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है, हालांकि उसके पैसे कवर किए जा रहे हैं।