Punjab media news ; जालंधर में एक लड़की ने मकसूदां में रहने वाली अपनी आंटी राजविंदर पर बंधक बनाकर वेश्यावृत्ति का धंधा करवाने के संगीन आरोप लगाए हैं। लड़की ने कहा कि आंटी उससे पिछले तीन साल से धंधा करवा रही थी। जिस दिन वह गलत काम करने से मना कर देती थी आंटी उस दिन उसे खाना नहीं देती थी और भूखा रखती थी। कहती थी धंधा करेगी तभी खाने के लिए रोटी मिलेगी।
जालंधर के पुलिस कमिश्नर को शिकायत देने पहुंची युवती ने कहा कि वह घर से भाग कर आई है। अब आंटी उसे फोन पर धमकियां दे रही है। पीड़िता का कहना है कि आंटी और उसके पास लड़कियों को लाने ले जाने का काम करने वाले एक युवक ने उसके अश्लील फोटो भी खींच रखे हैं।
पीड़िता ने कहा कि आंटी उसे धमकियां देती है कि वह उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी।
घर और बाहर दोनों जगह करवाती थी धंधा
युवती ने राजविंदर कौर पर आरोप लगाया है कि वह उससे घर पर देह व्यापार का धंधा करवाती थी और बाहर भी भेजती थी। बाहर वह अपने पास रखे हुए एक लड़के साथ भेजती थी। जहां पर वह जाती थी वहां पर लड़का बाहर पहरेदारी करता रहता था। जैसे ही वह बाहर निकलती थी तो उसे उठाकर आंटी के घर छोड़ देता था। और भी कई लड़कियों को लाने ले जाने का यह युवक काम करता था।
दोस्त ही बेवफा निकला, जिसने शादी का झांसा देकर आंटी के पास छोड़ा
पीड़ित युवती ने बताया कि वह पहले भंगड़ा ग्रुप में डांसर थी। वहां पर उसकी दोस्ती ग्रुप को लाने ले जाने वाले गाड़ी के ड्राइवर से हो गई। ड्राइवर ने उससे शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद जब उसने ड्राइवर पर शादी के लिए दबाब बना शुरू किया तो वह आंटी के पास यह कहकर छोड़ गया कि यह उसकी रिश्तेदार है। आंटी ने उसे अश्लील फोटो खींच कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।