क्या अल्कोहल से खत्म होगा कोरोनावायरस? जानें हकीकत | Will alcohol eliminate coronavirus? Know the reality

Roshan Bilung

दुनिया भर में फैल चुके कोरोना वायरस को लेकर आजकल तरह तरह की बातें हो रही हैं। जबसे भारत के कई बड़े शहरों में कोरोनावायरस के केस आ रहे हैं, जनता में इसे लेकर तरह तरह की बातें, विश्वास और दावे किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक दावा है कि अल्कोहल का सेवन करने से कोरोनावायरस को खत्म किया जा सकता है। जबसे ये खबर फैली है तबसे लोग इस वारयस से बचने के दूसरे तरीके छोड़कर अल्कोहल के सेवन को प्रियारिटी देने लगे हैं।

लेकिन क्या वाकई अल्कोहल के सेवन से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। जी नहीं, अल्कोहल को पीने से कोरोनावायरस खत्म नहीं होने वाला। खुद विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO)ने अपने फेक्ट चैक में इस दावे का खंडन करते हुए कहा है कि अल्कोहल को पीने से कोरोनावायरस नष्ट नहीं हो सकता है।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए कौन सा मास्क है कारगर? यहां देखें

WHO ने कहा है कि हालांकि अल्कोहल युक्त स्प्रे, सेनिटाइजर और साबुन का इस्तेमाल करने से आपके शरीर के बाहर का कोरोनावायरस निष्क्रिय हो सकता है या कमजोर हो सकता है। दरअसल यह स्प्रे या सेनिटाइजर आपके शरीर के बाहर के वायरस को मार सकता है लेकिन शरीर के अंदर के वायरस को प्रभावी और विशेष दवा दवा द्वारा ही खत्म किया जा सकता है।

कोरोना वायरस को लेकर दूर करिए अपनी गलतफहमियां? देश के 6 बड़े डॉक्टर्स से जानिए पूरी सच्चाई

इसलिए जो लोग कोरोनावायरस को खत्म करने के नाम पर अल्कोहल पी रहे हैं, वो सावधान हो जाएं क्योंकि अल्कोहल शरीर में मौजूद कोरोना वायरस को नहीं खत्म कर सकता। लेकिन बाजार में और कैमिस्ट के पास जाकर आप अल्कोहल युक्त स्प्रे औऱ सेनिटाइजर खरीद सकते हैं जो आपका कोरोनावायरस से बचाव करने में मदद करेगा।

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  पंजाब महिला आयोग चेयरपर्सन मामले में आज सुनवाई:मनीषा गुलाटी की AAP सरकार के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती
TAGGED:
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.
Leave a comment