(PMN): उड़ीसा प्रदेश के राउरकेला शहर के बिसरा चौक में गौवंश से भरी वाहन पकड़ी गई । बजरंग दल के सदस्यों द्वारा स्थानीय प्रशासन को दी गई जानकारी । भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अंकुश वर्मा ने ड्राइवर एवम खलासी पर लोकल थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई एवं बजरंग दल के सदस्यों संग भाजपा के युवा नेता अंकुश वर्मा ने उचित कारवाई करने की मांग की । एक पीक अप वैन पकड़ी गई तथा दुसरी वैन बंदूक और चाकू दिखाकर भागने में सफल रही ।मौके पर बजरंग दल के सदस्य अनुराग समेत कई बजरंगी बिसरा चौक पहुंच गौहत्या के खिलाफ लोगों को जागरुक किया एवं गौ चालान रोकने हेतु प्रशासन से कार्यवाही की गुहार लगाई। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अंकुश वर्मा के थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस हरकत में आई एवम् वाहन के ड्राइवर राजा एवं खलासी संग ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई करने का भरोसा दिया ।