नई दिल्ली (PMN)- केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक की कार देररात हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में उनकी पत्नी विजया नाइक की मौत (Shripad Naik’s Wife Vijaya Naik Death in Car Accident) हो गई है। केंद्रीय मंत्री खुद इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हैं जिनका इलाज में अस्पताल चल रहा है। श्रीपद नाइक केंद्र में आर्युवेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होमियोपैथी मंत्रालय के साथ-साथ रक्षा मंत्रालय के राज्य मंत्री हैं। बहरहाल, इलाज के बाद श्रीपद नाइक की हालत स्थिर बताई जा रही है और वह सचेत हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने उत्तर कन्नड़ जिले के एसपी और इलाज करने वाले डॉक्टरों से बात की और हालात का जायजा लिया है। उन्होंने प्रशासन को हर मुमकिन और प्राथमिकता के आधार पर काम करने के निर्देश दिए हैं।
श्रीपद नाइक अपने परिवार के साथ कार से येल्लापुर से गोकर्ण जा रहे थे। उनकी कार उत्तर कन्नड जिले के अंकोला तालुका के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। नाइक की कार होसाकंबी घाट के पास खाई में गिर गई। कार में ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे। इस घटना में नाइक की पत्नी विजया नाइक और मंत्री के पर्सनल सेक्रटरी (PS) दीपक की मृत्यु हो गई।