चंडीगढ़। चंडीगढ़ के सेक्टर-38 में एक पार्क में दो युवक लहूलुहान हालत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। घायलों के सिर और शरीर पर गहरी चोट के निशान है। ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने पत्थर से हमला किया हो। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया है जबकि दूसरे का इलाज किया जा रहा है। पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है ताकि संदिग्धों को राउंडअप किया जा सके।
जानकारी के अनुसार इलाके के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में आज सुबह करीब नौ बजे सूचना दी थी कि दो युवक लहुलूहान हालत में पार्क में बेहोश पड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। अभी तक युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम सहित फॉरेंसिक टीम और एसपी सिटी और डीएसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं।