बहराइच | उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां मोतीपुर इलाके में ट्रैवल बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह हादसा बहराइच-लखीमपुर खीरी हाईवे पर रविवार सुबह हुआ है। यहां ट्रक और टैंपो ट्रेवलर में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा। भिड़ंत तेज होने के कारण टैंपो ट्रेवलर के परखच्चे उड़ गए।