श्रीनगर| जम्मू-कश्मीर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां के जोजिला दर्रे पर एक टवेरा गाड़ी 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। इस हादसे में टवेरा में सवार 9 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं। यह वाहन कारगिल से सोनमर्ग की तरफ आ रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एक टवेरा गाड़ी श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग से फिसल कर 400 फीट नीचे जोजिला में गहरी खाई में गिर गई। पुलिस, सेना और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं।
वाहन कारगिल से श्रीनगर जा रहा था। हादसे का शिकार हुए लोगों की तलाश के लिए पुलिस, सेना और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं।