जम्मू | सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर जम्मू-कश्मीर में स्थिति फिर से तनावपूर्ण होती दिख रही है। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भादेरवाह कस्बे में गुरुवार शाम सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिशों के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। जिला प्रशासन का कहना है कि एहतियाती कदम उठाते हुए बाद में किश्तवाड़ जिले में भी कर्फ्यू लगा दिया गया और मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। बताया जाता है कि एक स्थानीय मौलवी ने कथित रूप से भड़काऊ भाषण दिया और नुपूर शर्मा का सिर काटने की बात कही। इसके बाद यहां स्थिति बिगड़ी।
मामला उस समय तनावपूर्ण हो गया जब एक मस्जिद में दिए गए कथित भड़काऊ भाषण के बाद इलाके में तनाव फैल गया। डोडा जिले के बाद किश्तवाड़ जिले में स्थिति तनावपूर्ण होते देख जिला प्रशासन ने आज शुक्रवार सुबह एहतियातन क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं।
इससे पहले डोडा जिले के स्थानीय अधिकारियों ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने कथित भड़काऊ भाषण को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और लोगों को कानून हाथ में लेने के खिलाफ चेतावनी दी है।