जिस छुटभैये नेता के हाथ के नीचे फल फूल रहा गंदा धंधा, जल्द करेंगे उसके नाम का खुलासा
जालंधर (ब्यूरो): कथित तांत्रिकों से भरा हुआ हमारा शहर जालंधर शिक्षित लोगों की उपस्थिति के बावजूद इन कथित तांत्रिकों के लिए ग्राहकों की मंडी बन चुका है। बस स्टैंड, सहदेव मार्केट समेत ऐसे कई इलाके हैं जहां ये कथित तांत्रिक अपनी दुकानें खोलकर लोगों को लूट रहे हैं। सबसे बड़ी बात ये कि लोग कथित रूप से ज्योतिष विद्या को भी बदनाम कर रहे हैं। जैसे कि ज्योतिष विद्या प्राचीन हिन्दू संस्कृति की एक परिचायक है लेकिन ये कथित बाबा जोकि खुद को मियां भी कहलाते हैं वे इस ज्योतिष विद्या का बोर्ड लगाकर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। ये सब एक कथित छुटभैये नेता के हाथ के नीचे चल रहा है जिसका खुलासा हम जल्द करेंगे। यह वही कथित छुटभैये नेता है जोकि कथित तांत्रिकों का थाने पंगा पडऩे पर सबसे पहले अपनी राजीनामा टीम लेकर पहुंच जाता है।
मियां तूने क्या किया
ये कथित तांत्रिक खुद को मियां जी कहलाना बहुत पसंद करते हैं। अब यह पता नहीं मियां जी कोई पोस्ट है या फिर बाकी लोगों से खुद को अधिक रुतबेदार कहलाने के लिए प्रयोग किया जाने वाला शब्द। ये लोग यहां तक दावा करते हैं आप जालंधर में बैठकर कनाडा में बैठे दुश्मन की तस्वीर दिखा दो इतनी दूर से यह आपके दुश्मन को खत्म कर देंगे। अब भला इनसे कोई पूछिए मियां जी गप्प की भी लिमिट रखा करो। जब लोग इनके झांसे में आकर फंस जाते हैं तब कहते हैं मियां तूने क्या किया।
छोटी उम्र में काले इल्म के दावे
किसी किताब में पढ़ा था कि काला इल्म कभी किसी को नहीं फलता लेकिन ये कथित तांत्रिक खुद को काले ईल्म के ज्ञाता बताते हैं। अब जो लोग इस इल्म से खुद का भला नहीं कर पाए वे आपको क्या राहत देंगे। जालंधर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में इन कथित तांत्रिकों की सैकड़ों शिकायतें लंबित हैं। हम जल्द ही इन शिकायतों की फेहरिस्त आपके सामने प्रस्तुत करेंगे।