Punjab media news : जातीय गणना के बाद बिहार मे आरक्षण कोटा बढ़ाकर 65% किए जाने पर पटना हाईकोर्ट के रोक के फैसले के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार, केन्द्र सरकार और पटना हाईकोर्ट में मूल याचिकाकर्ता को नोटिस भेजकर तलब किया है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से भी इनकार कर दिया है। वहीं नई याचिका को बिहार सरकार की याचिका के साथ टैग किया। दोनों याचिकाओ की एक साथ सुनवाई होगी। बिहार सरकार की याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट नोटिस जारी कर चुका है।