नई दिल्ली (ब्यूरो)– देश की राजधानी दिल्ली में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां रोहिणी इलाके में एक ही परिवार के 4 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस को पति फांसी के फंदे से लगाकर लटका मिला, जबकि पत्नी और 2 बच्चे घर में ही मृत मिले। मृतकों की पहचान पति धीरज यादव (31) पत्नी आरती (28) बेटा हितेन (6) और आर्थव (3) के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी गई है।
पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में पता चला है कि धीरज के बड़ा बेटा बोल नहीं सकता था, जबकि छोटा बेटा दिव्यांग था। मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इस वजह से पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था। पुलिस को स्यूसाइड नोट मिला है, जिसमें धीरज ने जिंदगी से निराशा की बात लिखी है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मौके से एक स्यूसाइड नोट भी मिला है। इसमें धीरज ने जिंदगी में कुछ नहीं कर पाने का मलाल और भविष्य को लेकर असुरक्षा की बात लिखी है। धीरज के पिता महा सिंह ने बताया कि दोनों पोते दिव्यांग थे। छोटे वाले को डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था कि जिंदगी भर इसकी सेवा करनी पड़ेगी। इससे धीरज परेशान थे। महा सिंह ने कहा कि मेरा बेटा हालात से नहीं लड़ पाया। सबकुछ खत्म हो गया।
पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई
सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस के अलावा आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने दरवाजा तोडा और अंदर गई। अंदर देखा धीरज पंखे से लटका हुआ है। जबकि उसकी पत्नी आरती और दो बच्चे मृत हालत में पड़े हुए थे। पुलिस ने परिवार के किसी भी सदस्य को घर के अंदर जाने नहीं दिया। इसके बाद शवों को कब्जे में लेकर घर को सील कर दिया है।