कोलकाता (PMN): पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को ममता बनर्जी नीत सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। अधिकारी ने इससे पहले गुरुवार को हुगली नदी पुल आयोग (एचआरबीसी) के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया था।अधिकारी ने अपने त्याग पत्र में कहा, “मैं मंत्री पद से इस्तीफा देता हूं। इसकी तत्काल स्वीकृति के लिए कदम उठाए जा सकते हैं।” अधिकारी के इस्तीफे को ममता सरकार के लिए जोर का झटका माना जा रहा है।
आपको बता दें कि शुभेंदु अधिकारी निरंतर बिना किसी बैनर एवं ममता बनर्जी के पोस्टर के मीटिंग कर रहे थे। दूसरी तरफ, कूचबिहार दक्षिण के TMC के विधायक मिहिर गोस्वामी ने बृहस्पतिवार को ऐलान किया था कि वह पार्टी TMC से नाता तोड़ देंगे।