शिमला(PMN): कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए शिमला में रविवार को सभी गैर जरूरी व्यापारिक गतिविधियां और दुकानें बंद रहेंगी । शिमला शहर और ज़िले में विगत दो सप्ताह से प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहें है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ये निर्णय लिया है।
अब जरूरी सामान के अलावा पूरा शिमला शहर बंद रहेगा । एडीसी शिमला अपूर्व देवगन ने आदेश जारी करते हुए सिर्फ आवश्यक वस्तुएं की दुकानों को खुला रखने का निर्णय लिया है।