Punjab media news : सप्ताह के दोनों पहले दिन नया-नया रिकॉर्ड बनाने के बाद अब घरेलू शेयर बाजार पर मुनाफावसूली का दबाव दिख रहा है. इसके चलते आज बुधवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी की शुरुआत नुकसान में हुई. सेंसेक्स कारोबार शुरू होते ही 150 अंक लुढ़क गया.सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स करीब 150 अंक की गिरावट के साथ 84,836.45 अंक पर खुला. निफ्टी की शुरुआत करीब 30 अंक के नुकसान में 25899.45 अंक पर हुई. हालांकि बाद में बाजार ने हल्की रिकवरी दिखाई. सुबह 9:20 बजे सेंसेक्स करीब 30 अंक के नुकसान में 84,880 अंक के पास और निफ्टी मामूली 5 अंक नीचे 25,935 अंक के पास कारोबार कर रहा था.
बाजार खुलने से पहले मिले दबाव के संकेत
घरेलू बाजार में कारोबार शुरू होने से पहले दबाव के संकेत मिल रहे थे. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स करीब 80 अंक के नुकसान में 84,835 अंक के पास आ गया था, जबकि निफ्टी लगभग 40 अंक के नुकसान में 25,900 अंक से नीचे लुढ़का हुआ था. सुबह गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा भी लगभग 20 अंक के डिस्काउंट के साथ 25,925 अंक पर था.
सप्ताह के दोनों दिन बन चुके हैं रिकॉर्ड
इससे पहले घरेलू शेयर बाजार ने इस सप्ताह के दोनों शुरुआती दिन नए उच्च स्तर का नया-नया रिकॉर्ड बनाया. सोमवार को सेंसेक्स ने 84,980.53 अंक का और निफ्टी50 ने 25,956 अंक का नया रिकॉर्ड बनाया था. उसके बाद मंगलवार को धीती शुरुआत के बाद बाजार फिर से नए शिखर पर पहुंच गया और सेंसेक्स पहली बार 85 हजार अंक के और निफ्टी 26 हजार अंक के स्तर के पार निकलने में कामयाब हुआ.