हरिद्वार (ब्यूरो)- कुंभ सोमवती अमावस्या के पहले शाही स्नान पर भोर से ही श्रद्धालु सोमवती अमावस्या स्नान पर पुण्य लाभ कमाने को हरकी पैड़ी समेत आसपास के गंगा घाटों पर पहुंचे श्रद्धालुओं की आस्था के आगे कोरोना संक्रमण का खौफ कहीं नहीं दिखा और सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड सहित अन्य गंगा घाटों पर स्नान करने लगी। वहीं, हर की पैड़ी पर सूर्योदय पर सुबह की गंगा आरती हुई।
श्रद्धालुओं ने गंगा पूजन के साथ ही गंगा में डुबकी लगाई और पुण्य लाभ कमाया। 13 अखाड़ों के स्नान शाही स्नान के चलते श्रद्धालु रोक-टोक से पहले ही हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर स्नान कर लेना चाह रहे थे। बावजूद इसके उन्हें अधिक देर तक हरकी पैड़ी पर स्नान को ठहरने नहीं दिया जा रहा था।
यहां लगाए बेरीकेड
हरिद्वार लक्सर मार्ग में देशरक्षक चौक के समीप बेरीकेड लगाकर बाहरी राज्यों के वाहनों को कनखल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इसी तरह वाल्मीकि चौक पर बेरीकेड लगा दिए गए है। यहां से केवल श्रद्धालुओं को अपर रोड होकर हर की पैड़ी जाने दिया जा रहा है।
मॉस्क के लिए कर रहे जागरूक
बाहरी राज्यों से हर की पैड़ी पर आए श्रद्धालुओं को मॉस्क पहनने को लेकर पुलिस व स्वयं सेवी जागरूक कर रहे है। जिनके पास मॉस्क नहीं था उन्हें मॉस्क भी दिए गए। हर की पैड़ी पर अधिकांश श्रद्धालु मॉस्क पहने दिखे।
होटल व धर्मशालाओं में बुकिंग
बाहरी राज्यों से श्रद्धालुओं के आने के बाद धर्मशाला व होटलों में भी रौनक दिखाई देने लगी है। अधिकांश श्रद्धालुओं ने हरिद्वार पहुंचते ही कमरे बुक कर लिए थे। होटल एसोसिएशन अध्यक्ष आशुतोष शर्मा का कहना है कि कोविड नियमों के तहत ही श्रद्धालुओं को होटलों में कमरे दिए जा रहे है। अगले तीन दिन श्रद्धालुओं की आमद बढ़ने की संभावना है