नई दिल्ली (ब्यरो)- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रविवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और महामारी के सतत प्रबंधन और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के साथ ही जन भागीदारी और जन आंदोलन जारी रखने की जरूरत पर बल दिया।
संकमण को फैलने से रोकने के लिए उन्होंने टेस्टिंग (जांच), ट्रेसिंग (संपर्कों का पता लगाना), ट्रीटमेंट (उपचार करना), कोविड बचाव संबंधी सावधानियों और टीकाकरण की पांच स्तरीय रणनीति को बेहद गंभीरता तथा प्रतिबद्धता के साथ अपनाने पर जोर दिया।
उधर, देश में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू हो गई है और नई लहर सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है। देश में पहली बार 24 घंटे के भीतर एक लाख से अधिक कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं। महाराष्ट्र और खासकर मुंबई में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद भी वहां के लोग इसे गंभीर तौर पर नहीं ले रहे हैं। लोगों के बीच अभी भी जागरुकता की कमी है और यही वजह है कि एक बार फिर मुंबई के दादर सब्जी बाजार में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। रविवार को मुंबई में 11 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए और 25 लोगों ने अपनी जान गंवाई। राज्य सरकार ने सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक धारा 144 लगा दी है ताकि पांच से ज्यादा लोग एक जगह पर इकट्ठा नहीं दिखाई दे।