नई दिल्ली(PMN) : देश में बैंकिंग फ्रॉड के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इन दिनों ये फ्रॉड नये तरीकों से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं। इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए SBI ने एक और ट्वीट जारी कर अपने करोड़ों ग्राहकों से अलर्ट रहने की अपील की है। इस मामले में SBI ने यह कहा कि वो अपने ग्राहकों को इस तरह का कोई मेल नहीं भेजता है।
अपने करोड़ों ग्राहकों को अलर्ट करते हुए SBI ने कहा है कि हमारे ग्राहकों को फेक ई मेल्स भेजे जा रहे हैं। इन ई मेल से SBI का संबंध नहीं है। ऐसे में ई मेल को खोलने से बचने चाहिए। SBI ने एक ट्वीट में कहा, “बैंक ग्राहकों से अनुरोध है कि वे सोशल मीडिया पर सतर्क रहें और किसी भी भ्रामक और फर्जी संदेश के बहकावे में न आएं।”