Punjab media news : संसद के मानसून सत्र में मणिपुर हिंसा मामले में एक बार फिर हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं. इस बीच विपक्ष के साथ-साथ सत्तारुढ़ दल के नेताओं ने संसद परिसर में अलग-अलग प्रदर्शन किया. विपक्ष ने प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार से मांग की. वहीं सरकार इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. बता दें कि 18 जुलाई से शुरू हुआ संसद का मानसून सत्र लगातार विरोध के भेंट चढ़ता आया है. एक तरफ जहां सरकार इस सत्र में कई अहम बिल को पेश करने की तैयारी में है. वहीं विपक्ष के हंगामे के चलते बार-बार संसद के दोनों सदन स्थगित हो रहे हैं.
बीते शुक्रवार को हंगामे के चलते लोकसभा को आज सुबह 11 बजे तक के स्थगित कर दिया गया था. वहीं राज्यसभा में भी विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है, जिसके कारण सदन सुचारु रूप से नहीं चल पा रहा है. विपक्ष का कहना है कि सरकार चर्चा नहीं करना चाहती है. वहीं सत्तारुढ़ दल के नेताओं का कहना है कि विपक्ष केवल हंगामा करना चाहता है.
वरिष्ठ मंत्रियों के साथ पीएम मोदी कर रहे हैं बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले कैबिनेट के टॉप मिनिस्टर्स के साथ अहम बैठक कर रहे हैं.