पांच बम होने की सूचना डिब्रूगढ़ राजधानी में निकली अफवाह, ट्रेन रोककर ली गई थी तलाशी

Roshan Bilung

डिब्रूगढ़ राजधानी में एक यात्री की ओर से दी गई ट्रेन के भीतर पांच बम होने की सूचना अंतत: अफवाह निकली। हालांकि इससे पहले एहतियातन ट्रेन को दिल्ली के निकट दादरी रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया। साथ ही जांच एजेंसियों ने अपने दस्ते के साथ वहां पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान कोई बम नहीं मिला। बता दें कि शुक्रवार को एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी थी कि संजीव सिंह गुर्जर नाम के एक यात्री ने ट्वीट कर कहा था कि ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि राजधानी (12424) जो कानपुर सेंट्रल से नई दिल्ली जा रही है, उसमें पांच बम मौजूद हैं। रेल मंत्री पीयूष गोयल, दिल्ली पुलिस और आईआरसीटीसी इस संबंध में तेजी से कोई कार्रवाई कीजिए।’

वहीं, ट्वीट का जवाब देते हुए आगरा के रेलवे पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘उपरोक्त जानकारी के बारे में, सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है। साथ ही ट्रेन को जीआरपी दादरी में रोका जा रहा है और आरपीएफ और जीआरपी के संयुक्त प्रयासों से जांच की जा रही है।’

बता दें कि डीबीआरटी राजधानी 12424 नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ के बीच चलती है। यह दिल्ली से सुबह 4.10 बजे अपनी यात्रा शुरू करती है और सुबह सात बजे गंतव्य पर पहुंचती है। 

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Group को Join करें
HTML tutorial
Girl in a jacket
यह खबर भी पढ़ें:  छठ पूजा की इजाजत कोविड-19 नियमों के आधार पर दी जानी चाहिए: चौ. अनिल
Share This Article
Follow:
I, Roshan Bilung Digital Marketer, Freelancer & Web Developer. My Passion is sharing the latest information and article with the public.
Leave a comment