नई दिल्ली (ब्यूरो)-नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2021 के मार्च सत्र का परिणाम जारी कर दिया है। रिजल्ट के मुताबिक 13 परीक्षार्थियों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सौ प्रतिशत अंक लाने वालों में दिल्ली के सिद्धार्थ कालरा और काव्या चोपड़ा, तेलंगाना के बन्नूरू रोहित कुमार रेड्डी, मदुर आदर्श रेड्डी व जोसयुला वेंकट आदित्य, पश्चिम बंगाल के ब्रतिन मंडल, बिहार के कुमार सत्यदर्शी, राजस्थान के मृदुल अग्रवाल और जेनिथ मल्होत्रा, तमिलनाडु के अश्विन अब्राहम और महाराष्ट्र के अथारवा अभिजीत तांबट और बक्शी गार्गी मारकंड शामिल हैं।
इस प्रकार चेक करें रिजल्ट
जो उम्मीदवार JEE Main 2021 मार्च सत्र की परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं। उम्मीदवार अपना परिणाम एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर भी देख सकते हैं। NTA ने मंगलवार को जेईई-मेन की फाइनल आंसर-की जारी की थी। इससे पहले एनटीए ने मार्च सेशन के लिए 20 मार्च को प्रोविजनल आंसर की जारी किया था। उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 22 मार्च को दोपहर 1 बजे तक का समय दिया गया था।