मुंबई (PMN): टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर आशीष रॉय का आज निधन हो गया है। ‘ससुराल सिमर का’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘ब्योमकेश बख्शी’, ‘यस बॉस’, ‘बा बहू और बेबी’, ‘मेरे अंगने में’, ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ और ‘आरंभ’ जैसे दर्जनों टीवी शोज करने वाले अभिनेता आशीष राय पिछले काफी लंबे समय से बीमार थे। जानकारी के मुताबिक किडनी फेल होने से उनका निधन हुआ हैं। वह 55 साल के थे।
एक्टर को हाल ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. बताया जा रहा है उनके पास फीस भरने के पैसे नहीं बचे थे जिस वजह से उनको घर भेज दिया गया था। आशीष रॉय भी आर्थिक तंगी की वजह से ठीक से अपना इलाज नहीं करवा पा रहे थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से मदद की अपील भी की थी अनूप सोनी और हंसल मेहता के अलावा किसी ने उनकी मदद नहीं की।
डायलिसिस के बाद ऐक्टर आशीष रॉय की किडनी डैमेज हो गई थी। लेकिन उसे ट्रांसप्लांट कराने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे। इस खबर के आने के बाद से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।