पानी में तैरता ट्रैक्टर : प्री-मानसून बारिश के दौरान टोंक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक ट्रैक्टर को पानी में तैरती ट्रॉली के साथ दिखाया गया है। दो दिन पहले टोंक जिला मुख्यालय पर महज 25 मिनट की बारिश से शहर तबाह हो गया था. नालियां बंद होने से सड़कें नदियां बन गईं। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
टोंक में पहली प्री-मानसून बारिश ने हालात और खराब कर दिए हैं। नालियां बंद होने से सड़कें नदियों में बदल गईं। नतीजा यह हुआ कि शहर की एक गली में ट्रैक्टर सहित एक ट्राली पानी में फंस गई। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने पानी में तैरते ट्रैक्टर का वीडियो बना लिया. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पानी में तैरते हुए ट्रैक्टर करीब 100 मीटर दूर चला गया। गनीमत रही कि ट्रैक्टर चालक समय पर उतर गया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना शनिवार की है जब पानी का ट्रैक्टर ओवरफ्लो हो गया।
टोंक के छोटे से बाजार में बाबर चौक से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी के तेज बहाव में बह गई. इस दौरान चालक ने ट्रैक्टर को संभालने का प्रयास किया लेकिन खाली ट्राली के कारण करंट ज्यादा होने के कारण वह उसे संभाल नहीं पाया। स्थिति देख चालक ने जान बचाई। इसके बाद ट्रैक्टर तेज बहते पानी में बहने लगा। 25-30 दुकानों को पार करते हुए करीब 100 मीटर तक ट्रैक्टर-ट्राली बहती रही। बाद में ट्रैक्टर एक दुकान के बाहर फंस गया। बारिश थमी तो लोगों ने ट्रैक्टर-ट्राली को बाहर निकाला।
महज 25 मिनट की बारिश ने खोली प्रशासन की पोल
हैरानी की बात यह है कि शहर में करीब 25 मिनट तक बारिश हुई। उस बारिश ने नगर परिषद और जिला प्रशासन की पोल खोल दी है. शहर की कई सड़कें नदियां बन गईं। बरसात के बाद भी शहर के करीब 50 नालों की सफाई नहीं हुई है। नगर परिषद ने इन नालों की सफाई के लिए 25 लाख रुपये का टेंडर भी निकाला है लेकिन अभी तक सफाई नहीं हुई है.