Railway News / Corona Positive / Two railway employees have been found to be Corona positive in Baroda House, the headquarters of Northern Railway.
Punjab Media News : Railway News दुनिया भर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोविड-19 (COVID-19) के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. देश के कुछ राज्यों में तो कोरोना वायरस (Coronavirus) कहर बनकर टूटा है. वहीं, उत्तर रेलवे (Northern Railway) के हेडक्वार्टर बड़ौदा हाउस (Baroda House) में दो रेल कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
दो दिनों के लिए कुछ इमारतें हुई सील
जानकारी के मुताबिक, हेल्थ यूनिट का एक कर्मचारी और स्टोर बिल सेक्शन का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 29 मई और 30 मई को बड़ौदा हाउस की एनेक्सी-2, हेल्थ यूनिट और इससे सटी सहायक कामों की बिल्डिंग सैनेटाईजेशन के लिए बंद रहेगी. इन बिल्डिंगों के कर्मचारी दो दिन वर्क फ़्रॉम होम करेंगे. इससे पहले रेल मंत्रालय की बिल्डिंग रेल भवन में 5 रेल कर्मचारी कोविड-19 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.
दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 1106 नए मरीज
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार के बाद शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली में कोरोना के 1000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 1106 नए केस सामने आ चुके हैं. दिल्ली में अब तक COVID-19 के संक्रमण के कुल 17,386 मामले सामने आए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 351 मरीज ठीक हुए, वहीं अब तक कुल 7846 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. पिछले 24 घंटों में इस वायरस के संक्रमण की वजह से 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि पिछले 32 दिनों में मौत के 69 मामले और जुड़े हैं. इस कारण दिल्ली में अब तक कुल 398 मौत दर्ज की जा चुकी है.
- चाकुओं से हमला करने वाले हमलावर को थाना 1 की पुलिस ने किया गिरफ्तार
- PoK के लिए 24 सीटें आरक्षित, जानें क्या है गृह मंत्री शाह का प्लान?
- Political : 3 राज्यों के नतीजों से 2024 लोकसभा चुनाव जीतने के लिए BJP मजबूती से तैयार
- Punjab : बलवंत सिंह राजोआना से नहीं मिला पाया शिअद शिष्टमंडल
- राज्यसभा सभापति ने राघव चड्ढा का निलंबन कर दिया रद्द